LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

झारखंड सरकार के राज्य निशक्त आयुक्त पहुंचे गिरिडीह

दिव्यांग जन कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर समस्याओं से कराया अवगत

गिरिडीह। जिला दिव्यांग जन कल्याण संघ का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को नया सर्किट हाउस झारखंड सरकार के राज्य निशक्त आयुक्त से शिष्टाचार मुलाकात की और दिव्यांग के विभिन्न समस्याओं को रखा। जिस पर उन्होंने पहल करते हुए उपस्थित विभाग के पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए अविलंब कार्रवाई करने का आदेश दिये।

संघ ने रखी मांग

मौके पर दिव्यांग जन कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी, सचिव आकाश सिंह, जसवंत वर्मा, आबिद अंसारी ने उनसे जिले में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र या दिव्यांग आश्रम खोलने, स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना की राशि आवंटन उपरांत अविलंब भुगतान करने, नगर निगम क्षेत्र गिरिडीह के अंतर्गत आवंटित दुकानों में दिव्यांगों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने, गिरिडीह में नियुक्ति में दिव्यांगों का 5 प्रतिशत का आदेश, सदर अस्पताल में गिरिडीह के दिव्यांग कार्यालय को निचले छत में करने का आदेश, अंत्योदय पीला कार्ड को जारी करने, जिला स्तरीय सलाहकार बोर्ड का गठन करने सहित विकलांगों से जुड़ी समस्याओं का समाधान के बारे में चर्चा की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons