देवघर के निर्माणाधीन आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स को भारतीय स्टेट बैंक ने दिया नया यात्री बस
देवघरः
देवघर के देवीपुर में केन्द्र सरकार द्वारा निर्माणाधीन आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स परिसर में गुरुवार को एम्स निदेशक डा. सौरभ बस्र्ने और भारतीय स्टेट बैंक के पटना जोन के मुख्य महाप्रबंधक महेश गोयल पहुंचे। स्टेट बैंक के देवघर स्थित क्षेत्रिए व्यवसाय कार्यालय के निगमित समाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत बैंक प्रबंधन ने एम्स प्रशासन को 50 सीट वाला यात्री बस उपलब्ध कराया। निर्माणाधीन एम्स को एसबीआई बैंक द्वारा नया यात्री बस मिलने के बाद इलाज के लिए एम्स आने वाले मरीजों और उनके अटेंडेट को कोई परेशानी नहीं होगा। वैसे यह पहला मौका है जब निर्माणाधीन एम्स को देश के किसी बड़े सरकारी बैंक प्रबंधन की और से यात्री बस उपलब्ध कराया है। जबकि एम्स का निर्माण कार्य देवीपुर में तेजी से किया जा रहा है। बैंक प्रबंधन द्वारा मिले यात्री बस से एम्स के निदेशक ने खुशी जाहिर किया। वहीं निदेशक ने भी कहा कि फिलहाल एम्स का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। लेकिन इसे पहले ही एम्स को एक यात्री बस मिलना देवघर एम्स प्रबंधन के सफल संचालन का शुभ संकेत है। एम्स परिसर में हुए निगमित समाजिक उत्तर दायित्व कार्यक्रम के दौरान एसबीआई के उपनिदेशक अमरेन्द्र कुमार, उपमहाप्रबंधक पंकज सिन्हा, धनबाद एसबीआई व्यवसाय व परिचालन के डिप्टी जीएम सोहन कुमार के अलावे देवघर के क्षेत्रिय प्रबंधक नवीन कुमार के अलावे देवघर एसबीआई शाखा के चीफ मैनेजर मिहिर कुमार समेत कई बैंक अधिकारी मौजूद थे।