स्कूटी से गिरकर घायल हुआ फाइनेंस कम्पनी का स्टाफ
- पुलिस इंस्पेक्टर ने घायल सौरभ को लेकर पहुंचे अस्पताल, कराया इलाज
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के थम्बाचक मुख्य सड़क में दोपहर को असंतुलित होकर स्कूटी से गिरने से आशीर्वाद फाइनेंस कम्पनी का कर्मी सौरभ कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। इसी क्रम में खिजुरी की ओर से लौट रहे पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद ने तत्परता से घायल सौरभ को इलाज के लिए तिसरी अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतू गिरिडीह सदर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सौरभ अपने स्कूटी से तिसरी से मंडरो फाइनेंस के काम से जाने के क्रम में थम्भाचक में स्कूटी असंतुलित होने से वे गिर गए। जिससे सौरभ को गंभीर अंदरूनी चोट लगने से अचेत हो गये।
बता दे कि घायल सौरभ कुमार को तिसरी अस्पताल पुलिस इंसेक्टर पुलिस वाहन से ले गए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड बंद रहने से कोई स्वास्थ्य कर्मी नही रहने से काफी नाराज दिखे। घायल सौरभ को कंपनी के लोग बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह ले गए।