स्कूल के लिए जमीन की मापी को लेकर अंचल अधिकारी से मिले ग्रामीण
जर्जर विद्यालय भवन होने के कारण पंचायत भवन में पढ़ रहें है छात्र
गिरिडीह। गावां प्रखंड के अमतरो पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय के लिए नए भवन हेतु चयनित जमीन की मापी करवाने की मांग ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अमतरो के ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य बालदेव तुरी एवं मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु रजवार की अध्यक्षता में अंचल अधिकारी से मुलाकात कर मांग पत्र भी सौंपा।
पंचायत समिति सदस्य बालदेव तुरी ने बताया कि विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है, पिछले दो सालों से बच्चे पंचायत भवन में पढ़ रहे हैं, हम लोगों ने ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक कर एक जगह भी चिन्हित किया है, हम लोगों की मांग है कि अंचल अधिकारी महोदय स्थलीय जांच कर जमीन की मापी करवाने की मंजूरी दें। ताकि नए भवन की प्रक्रिया शुरू किया जा सकें।
मौके पर अमतरो मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु रजवार, मनोज रजवार, कलवा देवी, सोनिया देवी, बंशी मुसहर, शंकर रजवार, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी और मो. आरिफ अंसारी उपस्थित थे।