जिला अधिवेशन को लेकर जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक
- बनाई गई कोर कमिटी, लिए गए कई निर्णय
गिरिडीह। एनएमओपीएस गिरिडीह की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक सर जेसी बोस विद्यालय परिसर में जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य कर्मियों के पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले में 13 मार्च 2022 को आयोजित की जाने वाली पेंशन चेतना यात्रा और जिला महाअधिवेशन की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पेंशन अधिवेशन की आवाज सुबह के मुखिया तक पहुंचे और राज्य में सरकार के वायदे के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा शीघ्र हो इसको लेकर रणनीति बनाई गई।
संघ के संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमें एकजुट होकर एक मिशन पुरानी पेंशन के बैनर तले सभी संगठनों को साथ लेकर काम करने की आवश्यकता है। सभी संगठन अपने कई मुद्दों पर संघर्षशील हैं एनपीएस उनको सलाम करता है लेकिन पुरानी पेंशन को लेकर सिर्फ और सिर्फ एनपीएस जिले से लेकर देश तक जोरदार आंदोलन के साथ अपनी उपस्थिति सड़क से लेकर सदन तक दर्ज करा चुकी है। कहा कि जिला सम्मेलन और यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुए सदस्यता शुल्क और सदस्यता को बढ़ाने के लिए जिले के सभी विभागों के कार्यालय में जाकर उन्हें इस बारे में अवगत कराना और सभी संगठनों के पदाधिकारियों को आग्रह पत्र देना है। इसके लिए विकास सिन्हा, अवधेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, मिथुन राज, रविकांत चौधरी, नौशाद को प्राधिकृत किया गया है।
बैठक में निर्णय लिया अधिवेशन की सफलता के लिए कोर टीम का गठन किया जाएगा और पोस्टर बैनर के साथ हजारों की संख्या में पेंशन विहीन कर्मी 13 तारीख को पेंशन चेतना यात्रा और अधिवेशन में भाग लेंगे। बैठक को प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष शमा परवीन, मीडिया प्रभारी मिथुन राज, नौशाद समा, राजेश कुमार सिन्हा सहित कर्मचारी संघ के विकास सिन्हा, अवधेश यादव ने भी संबोधित किया।