एसएसभीएम के शिक्षकों ने चलाया सफाई अभियान
- बच्चों को स्वच्छता को लेकर किया गया जागरूक
गिरिडीह। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 1 घंटे का श्रमदान देते हुए बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी कर रहे थे। इस दौरान विद्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई करने के साथ ही पास के सड़क और गलियारे की भी सफाई की गई।
मौके पर प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सफाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। मौके पर मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल, सेवक-सेविका बहादुर वर्मा, राजेश दास, मनु, सुरेश यादव, सुशीला देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Please follow and like us: