4 से 14 अप्रैल तक चलने वाले विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ
कोडरमा। कोडरमा जिले के सभी पंचायतों में 4 से 14 अप्रैल तक 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण हेतु विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया व कोडरमा प्रखंड के चाराडीह, छतरबर समेत कई पंचायतों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री कुमार ने अभियान के सफल संचालन के लिए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और टीकाकरण की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। इस क्रम में उन्होने वैक्सीन ले रहे लोगों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
एसडीओ ने नागरिकों से की वैक्सिन लेने की अपील
एसडीओ कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें। उन्होंने सरल तरीके से लोगों को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार दूध गर्म करने पर कीटाणु मर जाते हैं, लेकिन पतीला खुले रहने पर किसी भी प्रकार के कीड़ा आ जाता है, उसी प्रकार से वैक्सीन लेने से हमारी इम्यूनिटी तो बढ़ जाती है लेकिन मास्क नहीं पहनने से वायरस प्रवेश कर सकता है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकले मास्क जरूर पहने। साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
निबंधन के लिए आधार और मोबाईल आवश्यक
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी पंचायत में विशेष टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था की गई है। लाभुकों को निबंधन के लिए अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर टीकाकरण केंद्र में देना अनिवार्य है। जिससे ऑन द स्पॉट निबंधन के साथ टीकाकरण का कार्य किया जा सके। सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपस्थित होने वाले लाभुकों को फेस मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।