एसडीएम ने किया सदर अस्पताल व कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण
कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने रविवार को सदर अस्पताल और कोविड केयर अस्पताल महिला कॉलेज डोमचांच का निरीक्षण किया। एसडीओ कुमार ने सदर अस्पताल में वैक्सीननेशन के लिए आ रहे लोगों से बातचीत की और उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। एसडीओ कुमार ने कोविड केयर अस्पताल महिला कॉलेज डोमचांच का निरीक्षण करते हुए वहां पर रह रहे संक्रमित लोगों से बात करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिये। एसडीएम कुमार ने सिविल सर्जन को कोविड केयर अस्पताल महिला कॉलेज डोमचांच में मौजूद व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। कोविड केयर अस्पताल महिला कॉलेज डोमचांच में मरीजों को दी जा रही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का भी जांच किया गया एवं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की खांसी, सर्दी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जरूर संपर्क करें। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ ए बी प्रसाद व अन्य मौजूद थे।