LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

एसपी ने किया अपराध समीक्षा बैठक, गिरिडीह के हर थाना प्रभारियों को दिया भूमाफियाओं के लिस्ट तैयार करने का निर्देश

गिरिडीहः
शुक्रवार को गिरिडीह में अपराध समीक्षा को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा बैठक आयोजित किया। इस दौरान बैठक में डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, नाौशाद आलम, मुकेश महतो भी शामिल हुए। तीन घंटे तक चले अपराध समीक्षा बैठक में एसपी दीपक ने जिले के हर थानेदारांे को तेज गति से हर छोटे-बड़े भूमाफियाओं के सूची तैयार करने का निर्देश दिया। और कहा कि हर थाना में जितने भूमाफिया है जो जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। उनकी लिस्ट एसपी कार्यालय को सौपें, जिसे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, और उनके संपति का आकलन कर जरुरत पड़ने पर सपंति सीज करने की प्रकिया को पूरा किया जा सके। एसपी ने कड़े शब्दों में हर थानेदारों को भूमाफिया से जुड़े मामलों को लेकर कहा कि इस मामले में कोई लापरवाही सहन नहीं होगा। और किसी वरीय पदाधिकारी का कोई दबाव रहता है तो उनकी सूचना दे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस को भेजा जाएगा। यह पहला मौका है जब जिले के भूमाफियाओं के खिलाफ एसपी ने थानेदारों को लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
इधर अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने यौन शौषण और दुष्कर्म से जुड़े मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियांे के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। और कहा कि यौन शोषण से जुड़े किसी मामले में थानेदार लापरवाही बरतने से परहेज करे। जबकि रात्रि गश्ती और नियमित गश्ती को भी तेज करने का निर्देश दिया गया। तो अपराध के अलग-अलग मामलों में बेहतर काम कर खुलासा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने रिवार्ड देकर सम्मानित किया। जबकि डीएसपी संजय राणा को ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सम्मानित किया। इस दौरान साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, एसडीपीओ मुकेश महतो, नाौशाद आलम को कोलकाता और पटना से जुड़े पांच करोड़ लूट उद्भेदन मामले में एसपी ने राज्य मुख्यालय के पास सम्मानित करने के लिए अनुशंसा पत्र भेजा। इस दौरान एसपी ने बताया कि जिले में फिलहाल 10 पुलिस इन्सपेक्टंर का ही प्रतिनियुक्ति हो पाया है। तीन और आने है इन तीनों के आने के बाद योग्य इस्पेंक्टर को नगर थाना का प्रभार दिया जाएगा। इधर बैठक में जिले भर के थाना प्रभारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons