गिरिडीह पुलिस लाईन में एसपी ने किया क्राइम मीटिंग, महिला हिंसा के मामलों में गंभीरता से काम का निर्देश
गिरिडीहः
समाहरणालय स्थित पुलिस लाईन के सभागार में बुधवार को क्राइम मीटिंग आयोजित हुआ। इस दौरान मीटिंग में गिरिडीह एसपी अमित रेणु, एएसपी हारिश-बिन-जमां के साथ डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के साथ एसडीपीओ मुकेश महतो, मनोज कुमार, नाौशाद आलम समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। वैसे इस क्राइम मीटिंग में एसपी अमित रेणु ने अवैध कारोबार के गतिविधियों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया। तो कहा कि बालू और कोयला के साथ पत्थरों के अवैध खनन और कारोबार पर जितनी सख्ती संभव हो, वो हर हाल में करे। और इन अवैध कारोबार में जो शामिल है उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। किसी सूरत में वन क्षेत्र का फायदा उठाकर पत्थर और कोयले के अवैध कारोबार में शामिल तस्कर सफल नहीं रहे। एसपी ने एक बार फिर तेजी के साथ लंबित केसों के निष्पादन का निर्देश दिया। तो साथ ही कहा कि महिला हिंसा से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेकर निष्पादन करें। बैठक में नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नीतिश कुमार समेत कई मौजूद थे।