LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

गोलवा ढाब में ग्रामीणों ने किया जिप अध्यक्ष का स्वागत

  • 6 वर्षों से बाधित सड़क निर्माण कार्य को कराया पूरा
  • जिले का विकास मेरी प्राथमिकता: शालिनी

कोडरमा। कोडरमा प्रखंड एवं डोमचांच प्रखंड के अंतर्गत गोलवा ढाब शिव मंदिर के समीप ग्रामीणों द्वारा शनिवार को एक समारोह आयोजित कर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता का स्वागत किया गया। मालूम हो कि जिप अध्यक्ष की पहल पर कोडरमा जयनगर होते हुए डोमचांच के हाईवे के पिपचो तक बने रोड में गत 6 वर्षों से 700 मीटर जमीन पर रैती को लेकर विवाद था। विरोध के बाद रोड निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा रोका गया था और अक्टूबर माह में जिप अध्यक्ष को स्थानीय ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा और दो माह में ही यह रोड हाईवे से चलकुशा, बरकट्ठा, राजधनवार को जोड़ता है। ग्रामीणों का मानना है की इस सड़क से विकास में नील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष के पहल को लेकर उनका अभिनंदन किया।

शिक्षक और सड़क एक समान

मौके पर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि जिले का विकास मेरी प्राथमिकता है। सड़क मानको के आधार पर तैयार होती है। इस सड़क के जुड़ने से कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह का यातायात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि सड़क से यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन करते हैं। साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए सड़क के माध्यम से खाद्य पदार्थ, लोहा, सीमेंट सहित कई सामग्रियों का आवागमन होता है, और आधारभूत संरचना में सड़क को गांव से लेकर एनएच से हाईवे तक जोड़ा गया है। यह सड़क के जोड़ने से विकास के सपने भी पूरे होंगे। जिप अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं खुद जहां हैं वहीं पर रहते हैं, मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।

मौके पर थे उपस्थित


इस अवसर पर पूर्व मुखिया उमेश यादव ने कहा कि जिप अध्यक्ष का यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम का मंच संचालन डोमचांच नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद अविनाश कुमार ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद हनीफ ने किया। मौके पर अजय यादव, सुरेश यादव, सफदर मियां, अजीज मियां, अमित यादव, वीरेंद्र यादव, सफीक मियां, बैजनाथ यादव, केदार यादव, अजीज मियां, अमित यादव, केदार यादव, पुष्पा देवी, कंचन देवी, सावित्री देवी, अनीता देवी, रेखा देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons