Latestगिरिडीहझारखण्डदेश

नहीं रहे मखमली आवाज के जादूगर एसपी बालासुब्रमणयम

कई दिनों से तबियत थी खराब, कोरोना संक्रमण के चपेट में भी आ चुके थे बालासुब्रमणयम

चेन्नई। कोरोना महामारी के इस दौर में कई नामी गिरामी लोग इस दुनिया से चल बसे। शुक्रवार को भी एक ऐसे ही सख्सीयत कोरोना महामारी के चपेट में आकर इस दुनिया से कुच कर गये। दीदी तेरा देवर दीवाना.., पहला पहला प्यार है…., आजा शाम होने को आयी.., मेरे ही रंग में रंगनेवाली…..जैसी गितो को आवाज देने वाले मखमली आवाज के जादूगर एसपी बालासुब्रमणयम का निधन कोरोना के कारण हो गया। 74 वर्षीय एसपी बालासुब्रमणयम कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। वे 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 सितंबर को उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया था। आज उनके करोड़ों चाहनेवाले उदास हैं। एसपी बालासुब्रमण्यम के चले जाने से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री गमगीन हो गई है. एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर गाने दिए हैं।

6 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से हुए थे सम्मानित

बालासुब्रमण्यम को प्लेबैक सिंगिंग के लिए छह बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था। सभी अवॉर्ड्स उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने के लिए मिले थे। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी वे नवाजे जा चुके हैं। इसके अलावा उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण जैसे अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। इतना ही नहीं एक बार में 21 गानों को रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। साउथ इंडिया के संगीतकार उपेन्द्र कुमार के लिए उन्होंने एक ही दिन नहीं बल्कि सिर्फ बारह घंटों में 21 गीत रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बना दिया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons