LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

स्मार्ट ड्रीम अकाडेमी भरत नाट्यम पाठशाला वार्षिक परीक्षा का हुआ आयोजन

  • प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन, अतिथियों ने की सराहना

गिरिडीह। शहर के मकतपुर में संचालित स्मार्ट ड्रीम अकाडेमी में रविवार को भरत नाट्यम पाठशाला के विद्यार्थियों के बीच भरत नाट्यम नृत्य, म्यूजिक एंड भोकल और कत्थक नृत्य को लेकर 2022-23 की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोचार के बीच अतिथियों सह जूरी मेंबर्स द्वारा सामुहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अकाडेमी की संचालिका सह भरत नाट्यम नृत्यांगना प्रीति भास्कर ने सभी जूरी मेंबर्स को बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में ज्यूरी मेंबर के रुप में सुरो भारती संगीत कला केंद्र कोलकत्ता से आए दामोदर दास, आइना संस्था के महेश अमन, माले नेता राजेश सिन्हा, गिरिडीह न्यायालय के पेशकार संजीव कुमार मंदीलवार, स्मार्ट ड्रीम अकाडेमी सह भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रीति भास्कर और निशांत भास्कर मौजुद थे।

प्रतियोगिता परीक्षा में स्मार्ट ड्रीम अकैडमी के कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से जूरी मेंबर्स को अचम्भीत कर दिया। प्रतिभागियों ने गणेश वंदना बांसुरी बजैया कृष्ण कन्हैया और पुष्पांजलि जैसे गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। भजन गायिका जूही चंद्रा ने ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर धुन सुना दे…..प्रस्तुत किया।

कोलकाता से आए बतौर मुख्य अतिथि दामोदर दास ने कहा कि स्वीट ड्रीम अकाडेमी के सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन नृत्य का प्रर्दशन किया। गिरिडीह शहर में भरतनाट्यम को जीवित रखने का कार्य स्वीट ड्रीम अकाडेमी द्वारा किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है। वहीं भरतनाट्यम नृत्यांगना सह स्वीट ड्रीम अकाडेमी की संचालिका प्रीति भास्कर ने कहा कि विगत दो वर्षाे से कोरोना काल में सरकार द्वारा लगाई गई बंदिशों के कारण प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नही किया जा सका था। कहा कि यहां पर भरतनाट्यम नृत्य, कथक नृत्य, म्यूजिक एंड वोकल, एबेकस, कैलीग्राफी, वैदिक मैथ और एक्टिंग सिखाई जाती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीट ड्रीम एकेडमी के इस्मत प्रवीण, नेहा कुमारी, काजल गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons