LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पथराव के छह आरोपियों को गिरिडीह पचंबा पुलिस ने भेजा जेल, महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने को लेकर शुरु हुआ था विवाद

स्थानीय लोगों ने मामले को बताया साजिश, इलाके में जमीन माफिया के इशारे पर हो रहा हे माहौल खराब

गिरिडीहः
गिरिडीह के पचंबा के हटिया रोड में दो समुदाय के बीच हुए पथराव और मारपीट की घटना के दुसरे दिन शनिवार को पचंबा पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लेकिन इस मामले में यहां पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। क्योंकि जीतू साहु उन छह में से एक आरोपी है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है उसी ने पचंबा थाना में आवेदन देकर दुसरे समुदाय के युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं दुसरे समुदाय के जिस युवक मो. नवाज ने केस दर्ज कराया। उसे पचंबा पुलिस ने गिरफ्तार तक नहीं किया। जबकि नवाज भी पथराव करने में शामिल था, और यह वायरल वीडियो में नजर भी आ रहा है। इधर पुलिस ने जिन छह आरोपियों को जेल भेजा, उसमें मो. जावेद, मो. राजा, जीतू साहु, सागर साहु, मो. एहतेशाम और राॅकी साहु शामिल है। पचंबा थाना को दोनों समुदाय के युवकों ने एक-दुसरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट, अपशब्द और पथराव करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। इस दौरान पचंबा पुलिस ने दोनों के आवेदन पर थाना कांड संख्या 164/2022 और 165/2022 दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को देर शाम जेल भेज दिया।


लेकिन मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं था, बल्कि मेन विवाद दिन वाले गुरुवार की देर शाम हटिया रोड के उसी गोलगप्पा दुकान में कुछ महिलाएं और युवतियां गोलगप्पा खा रही थी। इसी दौरान उधर से गुजर रहे कुछ युवकों ने महिलाओं और युवतियां पर अश्लील फब्तियां कसा। तो गोलगप्पा दुकानदार ने जब डांटकर भगाया, तो गोलगप्पा दुकान के बगल वाले चूडी दुकान के मालिक जीतू साहु ने उन मनचले लड़कों को डांटा। तो गुरुवार की शाम सभी आरोपी युवक वहां से खिसक गए। लेकिन दुसरे दिन शुक्रवार दोपहर नमाज पढ़कर निकल रहे युवकों की एक टोली अपने कुछ साथियों के साथ अचानक वहां पहुंचते ही चूडी दुकानदान जीतू समेत कुछ युवकों के साथ मारपीट और अपशब्द बोलना शुरु कर दिए। इस मामले मंे विवाद इतना बढ़ा कि मामला दोनों और पथराव तक पहुंच गया। और जमकर पथराव हुआ। जिसे वहां कुछ पल के लिए भगदड़ मच गई। घटना के दौरान ही हटिया रोड के स्थानीय लोगों ने कहा कि जब गुरुवार की देर शाम ही विवाद खत्म हो चुका था। तो शुक्रवार को पथराव क्यों हुआ, स्थानीय लोगों नेे दो समुदाय के इस पथराव की घटना को एक साजिश बताई। और कहा कि इलाके के कुछ जमीन माफिया माहौल को खराब करने के प्रयास में है। वहीं पथराव की घटना के कुछ घंटे बाद दोनों समुदाय के लोग वहां पहुंचे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons