LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

श्रीराम एचपी गैस एजेंसी ने मनाया संरक्षण पखवाड़ा, किया वृक्षारोपण

लोगों को गैस से संबंधित दी गई जानकारी, सबों के बीच बांटे गए मास्क

कोडरमा। द रामेश्वर भैली स्कूल झुमरी तिलैया के प्रांगण में श्रीराम एचपी गैस एजेंसी द्वारा वार्ड नम्बर 19 और 22 के उपभोक्ताओं के बीच संरक्षण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन निर्वतमान वार्ड पार्षद मो. इश्हाक को स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार बर्णवाल, एवं एचपी गैस वितरक विनोद कुमार रजक को प्राचार्या रश्मि प्रवीण बर्णवाल ने बुके देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं के हाथों को सेनिटाइज कराकर मास्क वितरण करते हुए एचपी गैस बचत, गैस बचत में शपथ प्रतिज्ञा, सेफ्टी क्लिनिक के बारे में बताया गया और इस दौरान गैस से सम्बंधित क्विज भी कराया गया। साथ ही सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत भी किया गया। गैस एजेंसी की टीम के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिला उपभोक्ताओं को गैस से अचानक घटने वाली दुर्घटना से अवगत कराते हुए बचने का तरीका भी बताया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।

लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है अभियान

गैस एजेंसी के वितरक विनोद कुमार रजक ने बताया गया कि कम्पनी के द्वारा लागातार शहर के सभी वार्डों में संरक्षण पखवाड़ा चलाकर सबों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। निर्वतमान वार्ड पार्षद मो0 इश्हाक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबों को गैस का उपयोग सावधानी के साथ करना चाहिए। ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। वहीं स्कूल निदेशक प्रवीण कुमार बर्णवाल ने एचपी गैस के वितरक एवं पुरी टीम को धन्यवाद देते हुए लोगों को कहा कि गैस का सदुपयोग करें और अपने घरों में वृक्षारोपण करें। कार्यक्रम में पल्लव कुमार, गोलु, राहुल, विजय के अलावे सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons