जारी अभियान के बीच शनिवार को गिरिडीह डीसी व एसपी समेत 452 लोगों ने लगाया कोरोना का वैक्सीन
गिरिडीहः
कोरोना का टीकाकरण शनिवार को भी जारी रहा। जारी टीकाकरण के बीच शनिवार को गिरिडीह के वीआईपी समेत पूरे जिले में 452 लोगों ने टीकाकरण लगाया। इनमें सदर प्रखंड के पचंबा स्थित कल्याडीह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में ही वैक्सीनेशन के लिए प्रशासिनक और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। और कोरोना का वैक्सीनेशन लगाया। डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु के साथ सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाद, सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित और जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत कई पदाधिकारियों ने वैक्सीन लगाया।
वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभव साक्षा करते हुए डीसी और एसपी ने कहा कि कोरोना के वैक्सीन को लेकर अब तक जितनी अफवाहें उड़ रही थी। वो बिल्कुल बेबुनियाद साबित रही। क्योंकि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। कमोवेश, यही अनुभव कई और अधिकारियों ने भी टीकाकरण के बाद साक्षा किया। बतातें चले कि चार दिन पहले डीसी‘-एसपी समेत कई अधिकारियों का कोरोना के वैैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ था। निबंधन के चार दिन बाद शनिवार को अधिकारियों का नंबर आया। इसके बाद सभी कल्याडीह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचे। जहां निबंधन और आधार कार्ड की प्रकिया पूरा करने के बाद स्वास्थ केन्द्र में इन अधिकारियों को टीकाकरण लगाया गया।