LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जमामो माता मंदिर में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, पूजा अर्चना के साथ निकाली गई झांकी

  • देर रात तक गायत्री परिवार मंडली ने भजन कीर्तन का आयोजन, बाबूलाल मरांडी ने मंदिर पहुंचकर टेका माथा

गिरिडीह। तिसरी के चर्चित और प्रसिद्ध जमामो माता मंदिर प्रांगण में कृष्ण जन्म अष्टमी के मौके पर गायत्री परिवार के कीर्तन मंडली द्वारा भव्य पूजा अर्चना की गई। इस दौरान जहां आकर्षित गीत से दर्शकों को खूब झुमाया गया। वहीं देर रात को झांकी निकाली गई। बता दंे की जमामों माता मंदिर प्रांगण में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शाम को कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई।
जमामो माता कमिटी के संरक्षक निरंजन राय के नेतृत्व में पूजा के बाद गायत्री परिवार के मंडली में शामिल सुरेश प्रसाद यादव, कैलाश शर्मा, मनोज शर्मा सहित गायत्री परिवार के अन्य लोगों के द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कृष्ण और यशोदा मैया के गीत पर युवती और छोटे छोटे बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत करने के साथ आकर्षक झांकी निकालने के बाद ओम और स्वास्तिक प्रतीक के रूप में 551 दीप प्रज्वलित किया गया।


जमामो माता मंदिर में कृष्ण जन्म उत्सव के मौके पर झारखंड प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और राधा कृष्ण और जमामो माता मंदिर में माथा टेका। कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण के चारो तरफ आकर्षक सजावट और डेकोरेशन किया गया था। लाइट से मंदिर प्रांगण जगमगा रहा था। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र यादव, रविंद्र राय, संत राय, प्रमोद यादव, लालो यादव, कांग्रेस यादव, त्रिभुवन यादव, अनिल यादव, लक्ष्मी वर्मा सहित कमिटी के कई सक्रिय सदस्य जुटे हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons