श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर एड्डीबंगला का 61वाँ वार्षिकोत्सव मना
- किसने सजाया तुमको बाबा बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोना लागे सरीखे भजनो पर झूमे भक्त
- भक्ति से ही मिलती है शक्ति: शालिनी
कोडरमा। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर एड्डीबंगला का 61वाँ वार्षिकोत्सव शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर वीर हनुमान के दरबार को आकर्षक रूप से सजाया गया था। वहीं झालर एवं लाइटिंग से मंदिर जगमग होता रहा। इस दौरान भक्तों द्वारा बजरंगबली को सवामणी का बूंदिया का भोग के अलावा छपन्नभोग अर्पित किया गया। सवा पाँच घंटे तक चले भजनों के कार्यक्रम के साथ-साथ योगा की अलग-अलग कलाकृतियों को छोटे-छोटे बच्चों ने सतरंगी छठा बिखेरी। मौके पर आकाश योगा केंद्र के बच्चों ने कला दिखाकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व किड्जी की निर्देशिका ब्यूटी सिंह मौजूद थी। अतिथियों को मंदिर कमिटी की ओर से कैलाश चौधरी, रचना चौधरी तथा आकाश सेठ को श्याम चौधरी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व जीप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा की भक्ति से बड़ी शक्ति मिलती है। रथयात्रा के दिन श्री हनुमान मंदिर की स्थापना पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भजन जैसे आयोजन से जहाँ गायक अपने द्वारा प्रस्तुत भजन के जरिये घण्टों श्रद्धालु भक्तों को तनाव से मुक्त करते हैं वहीं एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति से वातावरण सुगन्धित होता है। कहा कि कोडरमा धर्म की नगरी बनती जा रही है। जिले भर में प्रतिदिन कहीं न कहीं भक्ति के संबंधित कार्यक्रम आयोजित होते हैं। वहीं ब्यूटी सिंह ने कहा कि कोडरमा में गायकों की कमी नहीं है। जरूरत है एक बेहतर मंच की।
इस मौके पर आयोजित भजन संध्या की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ हुई। इसके बाद गणेश वंदना गिरधारी सोमानी ने प्रस्तुत की। जिसके बाद भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। भजन गायक राकेश राजपूत ने किसने सजाया तुमको बाबा बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोना लागे…नवीन पंड्या ने देना है तो दीजिये जन्म-जन्म का साथ…रवि दाहिमा ने बालाजी परिवार हमारा, जबतक साथ है तुम्हारा…सत्येन्द्र सिन्हा ने घर-घर मे बालाजी की ज्योत जलाई उस घर का यारों क्या कहना खुशियाँ ही…विनोद चौरसिया ने आओ सब मिलकर 61वाँ के उत्सव में रम जाएं…सुशील सिन्हा ने मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है संभालो बजरंगी परिवार तेरा है.मनोज माथुर ने छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना…तथा पंकज केशरी ने परिवार मेरा तेरे हवाले ओ खाटूवाले.. भजनों पर भक्त झुमते रहें।
वार्षिकोत्सव के मौके पर पूजा-अर्चना पंडित रामप्रवेश पांडेय ने कराया। जबकि यजमान के रूप में गौरव चौधरी शामिल हुए। भव्य आरती मोनू पांडेय ने की। इस अवसर पर शंकर लाल चौधरी, विनोद चौधरी, राम चौधरी, सुशील चौधरी, अनिल सिंह, अंकित चौधरी, पप्पू सिंह, किशन चौधरी, सुनील चौधरी, सुरेश चौधरी, बीरेंद्र सिंह, राम कृपाल कंठ, धीरज जोशी, पवन चौधरी, रंजीत चौधरी, बृजमोहन माहेश्वरी, अर्जुन संघई, सुरेश पचीसिया, अरविंद चौधरी, शुभम चौधरी, विष्णु चौधरी, विपुल चौधरी, संतोष लड्ढा, अमित गुप्ता, मुन्ना भदानी, गोपाल चौधरी, अनिल चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, विवेक सहल, अजय शर्मा, शत्रुघन प्रसाद, गौतम पांडेय, कुमार अभिषेक, सुनील प्रसाद, अमित चौधरी, नीरज चौधरी, आकाश सेठ, लखन सिंह, सुशील अग्रवाल, मनोज सिंह, सुधा पचीसिया, ईशा कुमारी, स्मृति मोदी, अलका सिंह के अलावा चौधरी परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।