LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

श्री श्री 108 रूद्र प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न

गिरिडीह। तिसरी के पुराने शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन ग्यारह कन्या व पंडितों के ब्राह्मण भोजन कराया गया। वहीं भंडारा का आयोजन कर प्रसाद सभी भक्तों के घरों में भिजवाया गया। पंच दिवसीय रूद्र महायज्ञ में आचार्य अनिल शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना व हवन यज्ञ किया। कार्यक्रम में उनके सहयोगी के रूप में सुनील पांडेय, अनिल पांडेय, चंदन सहित छह पंडित थे। पुजारी के रूप में रंजन कुमार व सुनील यादव के पत्नी ने सारा विधि विधान संपन्न किया। कोरोना काल की स्थिति को देख कर शारीरिक दूरी व मास्क लगाकर सारे कार्य को की गई। दो माह पहले मंदिर के पुराने खंडित शिवलिंग व नंदी महाराज को विधि पूर्वक बनारस जाकर कमिटी के सदस्यों द्वारा गंगा नदी में प्रवाहित की गई।बनारस से ही शिवलिंग व नंदी महाराज को लाया गया था।

इनका रहा योगदान

पूजा सम्पन्न कराने में कमिटी के अध्यक्ष कृष्णा सिन्हा, सुरेश उपाध्याय, गिरीश साह, बैकुंठ अग्रवाल, हरि साव, मुन्ना बर्णवाल, महेंद्र मोदी, नंद किशोर प्रजापति सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons