LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

केंद्रीय राज्य मंत्री ने विभिन्न टीकाकरण शिविर का किया निरीक्षण

  • सबके प्रयास से 15-18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण में राज्य में पहले स्थान पर पहुंचा कोडरमा
  • अबतक जिले के लगभग 60 फ़ीसदी बच्चों का हुआ टीकाकरण

कोडरमा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले में 17 जनवरी से टीकाकरण महाभियान अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष शिविर का आयोजन कर 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को टीकाकरण महाभियान के पांचवें दिन जिले भर में कुल 55 सेशनसाइट्स चिन्हित करते हुए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के करीब 3000 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। साथ ही उन्हें वैक्सीन के फायदों की भी जानकारी दी गई, ताकि वो अन्य लोगों को भी वैक्सीन के प्रति जागरूक कर सके। वहीं शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण महाभियान अंतर्गत केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा जेजे कॉलेज, रमेश प्रसाद यादव विद्यालय एवं जयनगर में लगाये गए विशेष कैम्प का जायजा लिया गया।

मौके पर उन्होंने टीका लेने आए बच्चों से बातचीत की एवं अन्य लोगों को भी टीका लेने हेतु प्रेरित करने को कहा। मौके पर उन्होंने वहां उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम व शिक्षकगण को कहा कि टीकाकरण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाए तथा टीकाकरण के बाद भी कोविड संबंधित सावधानी से लोगों को अवगत कराया जाये। साथ ही कोडरमावासियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और कोरोना महामारी के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने जिला प्रशासन के इस पहल की काफी सराहना की ओर कहा कि जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रयासों के फलस्वरूप जिले में कोरोना के मामलों में निर्णायक कमी आ रही है, लेकिन यह महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, इसलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोरोना को हराने के लिए हम सब टीकाकरण करवाएं।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, पीएमयू सदस्य एवं जिला प्रशासन के लोग व अन्य उपस्थित थे।

मौके पर पीएमयू अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण महाभियान की सफलता को देखते हुए कल जिले के आरआईटी, जेजे कॉलेज, आरएलएसवाई व अन्य बचे हुए निजी विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। ऐसे में जिले वासियों से आग्रह है कि जिन्होंने अभी तक किसी कारणवश टीका नहीं लिया है, वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य ले लें।

टीकाकरण कार्य में व्याख्याता सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, पीएमयू सदस्यों की टीम में शामिल राजदेव महतो, विशाल कुमार, आरती सिन्हा, रवि प्रकाश, धनपाल, सूरज, सनी कुमार, शिक्षकों के अलावे जिले के कई एनजीओ व अन्य ने सहयोग किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons