LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बांका से प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरात जा रहे यात्री बस को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने किया जब्त

मालिक समेत चालक पर केस दर्ज, तीन को भेजा गया जेल

गिरिडीहः
बगैर अनुमति के प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरात के मोरबी जा रहे गुजरात के यात्री बस को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने जब्त कर लिया। इस दौरान बस में सवार बिहार के बांका जिला के 46 प्रवासी मजदूरों को भी बस उतार लिया गया। तो बस के दो चालक मकरानिया हुसैन, पीपरावादिया रसूल और खलासी हिंदुबाबूलाल को पुलिस ने जेल भी भेज दिया। फिलहाल डीसी के निर्देश पर कार्यपालक दडांधिकारी धीरेन्द्र कुमार के दिए आवेदन के आधार पर बस मालिक संजय समेत दोनों चालक और खलासी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के साथ आईपीसी-188 के तहत नगर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। और तीनों को जेल भेजा गया। इस दौरान कार्यपालक दडांधिकारी ने बस के मालिक और दोनों चालक समेत खलासी पर डीसी के बगैर अनुमति के एक राज्य से दुसरे राज्य में बस परिचालन करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आरोप यह भी लगाया कि बस में समाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों को यह बस बांका से गुजरात के मोरबी ले जा रहा था। इसी बीच नगर थाना पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों से भरे इस बस को रविवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने शहर के सिहोडीह स्थित नया पुल के समीप से जब्त किया। और जब्त थाना ले आई। जहां बस से सारे प्रवासी मजदूरों को उतार कर उन्हें वापस बांका भेज दिया गया। जबकि दोनों चालक और खलासी को जेल भेजा गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons