दुखहरण नाथ मंदिर का 98 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
- सदर विधायक ने किया शिलान्यास, अधिकारियों और ठेकेदार को दी सही ढंग से कार्य कराने की हिदायत
गिरिडीह। औद्योगिक क्षेत्र के उदनाबाद में उत्तरवाहिनी नदी तट पर स्थित बाबा दुखिया महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास बुधवार को किया गया। बतौर मुख्यअतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पर्यटन और खेल कूद मंत्रालय के द्वारा 98 लाख की राशि से होने वाले सौंदर्यकरण का विधिवत् शिलान्यास किया। 98 लाख की लागत से पूरे मंदिर परिसर में विवाह भवन के साथ ही सामुदायिक भवन, चेंजिंग रूम और भक्तों के लिए कई ओर भवनों का निर्माण किया जायेगा। शिलान्यास समारोह में मुखिया नरेश यादव, पूर्व मुखिया कैलाश यादव समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक श्री सोनू ने कड़े शब्दों में भवन निर्माण विभाग और ठेकेदार को हिदायत देते हुए कहा कि उनका चुनाव प्रचार इसी मंदिर में मत्था टेकने के बाद शुरू हुआ था और लाखो शिवभक्त का गिरिडीह पूर्वांचल के इस बाबा दुखिया महादेव मंदिर से आस्था जुड़ा हुआ है। ऐसे में जितनी राशि से सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है उसमे कोई गड़बड़ी नही होनी चाहिए। कहा कि कार्य में अगर गड़बड़ी की शिकायत मिली तो अधिकारी और ठेकेदार को छोड़ा नहीं जाएगा। भवन निर्माण विभाग के एसडीओ और जेई स्वयं अपनी निगरानी में सारा कार्य कराए।