LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जन कल्याण संगठन ने गरिबों के साथ मनाया मकर संक्रांति

लोगों के बीच बांटा चूड़ा, गुड़ सहित मिठाईयां

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड में संचालित जन कल्याण संगठन द्वारा बुधवार को देवरी प्रखंड अंतर्गत हरियाडीह, चंदाडीह, सोगरा, छेवा सिमार, कोलडीह, दूलौरी, चतरो, गम्हारडीह, आदि गांवों में अत्यन्त गरीब एवं असहाय लोगों के बीच चूड़ा, मूढ़ी, गुड, बिस्किट, साबुन एवं चादर का वितरण किया गया।
संगठन अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि जरूरतमन्दों का सहायता कर असीम शांति और संतुष्टि का अहसास होता है। पूर्व की भांति भेदभाव रहित सभी वर्ग के जरूरतमन्दों के सहायतार्थ संगठन सदैव कटिबद्ध है। उक्त अवसर पर महासचिव मुरारी प्रसाद सिंह, डॉ इम्तियाज अंसारी, बासुकी राय, प्रदीप राय, सुबोध राय, नागेश्वर राय, समसुल अंसारी, उमेश हाजरा सहित कई लोग शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons