LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरकारी निर्देशों के साथ रेम्बा में शुरू हुई शारदीय नवरात्र पूजा

कमिटी के लोगों ने प्रेसवार्ता कर सरकार के कुछ निर्देशों को बताया अव्यवहारिक

गिरिडीह(जमुआ)। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार के गाइड लाइन के अनुसार जमुआ के रेम्बा में शनिवार को पूजा शुरू कराई गई। पूजा शुरू करने के पूर्व पूजा कमिटी द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि कोविड 19 को देखते हुए सरकारी गाइड लाइन का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा। पूजा कमिटी ने सरकार के कुछ निर्णय को अव्यवहारिक भी बतलाते हुए कहा कि मूर्ति 4 फीट का बनाना, मूर्ति को ढंककर रखना, प्रसाद वितरण न करना एवं रोशनी का कम प्रबंध करना सही गाइडलाइन नही है।
कमिटी की ओर से कहा गया सभी व्यवहारिक निर्णय का पालन होगा। डीजे, मेला, भीड़ भाड़ पर पाबन्दी होगी। कोई बड़ा कार्यक्रम, विशेष साज सज्जा का भी इस वर्ष कोई प्रयोजन नही होगा। कमिटी ने मेले के अभाव में मन्दिर के आय में होने वाली कमी को देखते हुए डेमेज कंट्रोल के लिए खर्च में कटौती का निर्णय लिया है। प्रेसवार्ता में कमिटी के अध्यक्ष बनवारी मण्डल, सचिव पवन द्विवेदी, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, स्थायी समिति के भोला नाथ द्विवेदी, बनवारी मण्डल, लालजीत साव, दासों राणा, महेश राम उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons