मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे कई नेता व कार्यकर्ता, ली सेल्फी
- झामुमो नेता सईद अख्तर ने सीएम को ज्ञापन सौंप किया मदरसा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के गठन की मांग
गिरिडीह। मंगलवार को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान कई संगठन के लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सोंपा। हालांकि इस दौरान पोषण सखियों समेत कई आम लोगों को मुख्यमंत्री से नही मिलने दिया गया। इधर से मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी भी लेते दिखे।
इस बीच झामुमो नेता सईद अख्तर ने सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपते हुए झारखंड में मॉब लिचिंग के शिकार हुए बेगुनाह लोगांे को मुआवजा देने की मांग की। इस क्रम में उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार बनने के बाद आज तक मदरसा बोर्ड, उर्दू बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड का गठन नहीं किया गया है। जिसे राज्य के अल्प संख्यक समुदाय के लोगों में काफी नाराजगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से त्वरीत कारवाई करते हुए मदरसा बोर्ड, उर्दू बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड का गठन करने की मांग की।