कृषक सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
12 में गेहूँ, 5 में चना व 27 पंचायतों में सरसों बीज का होगा वितरण
गिरिडीह। प्रखण्ड कृषक सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को जमुआ प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित कृषि भवन में प्रमुख सुलोचना देवी की उपस्थिति में हुई। बैठक में द्वितीय हरित क्रांति के तहत 12 पंचायत गेंहू के लिए 5 पंचायत चना के लिए एवं 27 पंचायत सरसो के लिए चयन किये गए। बीज कृषक मित्रों के जरिए पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण किया जाएगा। हर पंचायत में पांच से दस कृषकों का चयन कर उन्हें बीज देना है। बीज सीधे पंचायतों को उपलब्ध करवाए जाएं। प्रखण्ड में बीज नही रखने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने कहा कि जमुआ बड़ा प्रखण्ड है 42 पंचायत एवं 315 गांव हैं। उस हिसाब से बीज नही मिलते। सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने बैठक से ही जिला कृषि पदाधिकारी से मोबाइल पर बात किया। गोरों, मुरखारी, प्रतापपुर में कृषक पाठशाला चलाने का निर्णय लिया।
नियमित कार्य करने वाले कृषक मित्रों को ही वितरण का जिम्मा
झुलसा रोग से ग्रस्त फसल का रिपोर्ट देने वाले एवं नियमित कार्य करने वाले कृषक मित्रों को ही वितरण का जिम्मा दिया जाए। प्रखण्ड स्तर पर बीज वितरण के लिए शैलेश यादव एवं मो0 मॉसरर्फ को प्रभारी बनाया गया। बैठक में जेरसपीएल के महिला समूह को भी बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सुधीर द्विवेदी ने किया। बैठक मे दशरथ वर्मा, ओमप्रकाश महतो, सुनीता सिंह, नरेश यादव, लक्ष्मण महतो, वकील विश्वकर्मा, सच्चिदानंद सिंह, जेएसपीएल के प्रखण्ड समन्वयक पंकज वर्मा, प्रभारी बीटीएम पवन कुमार, एटीएम अरविंद कुमार सदस्य होरीप राय, रोहित दास, त्रिलोकी पण्डित, बद्री यादव, शैलेश यादव, श्रीनिवास राम सहित कई लोग थे।