रोटरी द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैम्प का हुआ उद्घाटन
- कैम्प के पहले दिन 12 लोगों की की गई सर्जरी
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन रविवार को चयनित मरीजों के सर्जरी के लिए विधिवत् उद्घाटन अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया से आए विश्व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ० टॉम गैंपर द्वारा विधिवत् फीता काट कर किया गया। शिविर के उद्घाटन होने के बाद पहले दिन डॉ० टॉम एवं उनके साथ आए हुए प्लास्टिक सर्जन डॉ जोनाथन ब्लैक, डॉ० ब्रेंट डिबोर्ज, डॉ० एंड्रेय एंस, डॉ० साहनोन कुरुविला, डॉ० ली किलमेर सहित 18 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने 12 लोगों का प्लास्टिक सर्जरी किया।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष डॉ0 आजाद व सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि 6 दिनों तक चलने वाले इस कैम्प में कुल 70 लोगों का प्लास्टिक सर्जरी किया जायेगा। बताया कि कैम्प के पहले दिन 12 लोगों का सफलतापूर्वक प्लास्टिक किया गया है।
कैंप को सफल बनाने में रोटरी के सुभाष घोस, प्रदीप डालमिया, नवीन सेठी, प्रमोद कुमार, राजेश जालान, डॉ तारकनाथ देव, रोहित जैन, चरणजीत सिंह, शरद रूंगटा, संजय शर्मा, मनीष केडिया, गोपाल जालान, पवन संघई, राजेंद्र भारतिया, डॉ विनय गुप्ता, डॉ विकास माथुर, डॉ राम रतन केडिया, रवि बगड़िया, मंजीत सिंह, उत्तम दत्ता, स्नेह सेठी, नेहा राजगढ़िया, दिव्या अग्रवाल, छवि अग्रवाल, साक्षी जालान सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य सहयोग कर रहे है।