वाहन जांच के दौरान सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बियर बरामद
- बाइक के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार
गिरिडीह। अवैध शराब की तस्करी के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। गिरिडीह जिले के देवरी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बियर बरामद की है। बाइक से शराब लें जा रहे दो नाबालिगों को गिरफ्तार भी किया है।
बताया जाता है कि बीते 25 अप्रैल को देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट सरौन मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में एफएसटी टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए एक बाइक में अवैध रूप से लदे सात पेटी अंग्रेजी शराब एवं बियर की बोतलों को बरामद कर जप्त किया गया। जिसमें कुल 144 शराब की बोतल जप्त किया गया है। शराब की अवैध रूप से तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी के दौरान देवरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जनसेवक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कुमार राजेश, देवरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, पुलिस अवर निरीक्षक रिषु कुमार सिन्हा, आरक्षी संयुक्त कुमार, तेजनारायण प्रसाद शामिल थे।