तिसरी में हुआ रन फॉर वोट का आयोजन
- अधिकारियों के संग छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान में मतदाता जागरूकता रन फॉर वोट का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिडिओ मनीष कुमार सिंह, सीओ अखिलेश्वर प्रसाद, बीईइओ रंजीत चौधरी उपस्थित थे। वहीं रन फॉर वोट में शामिल मॉडल स्कूल, अग्रवाला हाई स्कूल, कस्तूरबा विद्यालय और बालक विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने नारा लगाते हुए गांधी मैदान से होते हुए भंडारी रोड तालाब होते हुए भ्रमण किया। रन फॉर वोट का मुख्य उद्देश्य मदाताओं में जागरूकता करना, आगामी चुनाव होने वाले एक भी वोट से नही चुके, लोग अपना कर्तव्य को पहचाने। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के बीआरपी मृत्युंजय कुमार, अग्रवाल हाई स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम गोस्वामी, सुनील बरनवाल, बीपीआरओ राकेश मोदी आदि लोग मौजूद थे।
Please follow and like us: