LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

टेंडर पेपर फाड़ने की कहानी गढ़ गिरिडीह जिला पर्षद में संवेदकों ने किया टेंडर रद्द करने का मांग

गिरिडीहः
शुक्रवार को गिरिडीह जिला पर्षद में संवेदकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा के कारण टेंडर होने का काम में बाधित रहा। हालांकि संवेदकों के हंगामे के दौरान ही जिला पर्षद के जिला अभियंता भोला राम ने सारे योजनाओं के टेंडर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि टेंडर रद्द किए जाने का सवाल ही नहीं उठता। क्योंकि जो भी हंगामा हुआ है वो जिला पर्षद से बाहर हुआ है। ऐसे में निविदा रद्द नहीं किया जाएगा। इधर टेंडर पेपर फाड़े जाने की कहानी बनाकर हंगामा कर रहे संवदेकों में रुस्तम अली, उमेश यादव, संजीव कुमार सिंह, सुनील राय, गौतम नारायण देव, शशिकांत सिंह समेत अन्य संवेदकों ने मांग किया कि कई संवेदकों के टेंडर पेपर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फाड़े गए है। ऐसे में टेंडर होने का कोई औचित्य नहीं बनता। संवेदकों का आरोप था कि शुक्रवार को कई योजनाओं का टेंडर होना था। जिसमें जिला पर्षद के कई संवेदकों ने हिस्सा लेते हुए टेंडर डाला था। लेकिन इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति जिला पर्षद परिसर में बाईक से घुसता है। और टेंडर में शामिल दो संवेदकों के पास रखे टेंडर पेपर से भरे थैले को झपट्टा मार कर ले भागा। हंगामा करने वाले संवेदकों ने इस दौरान कहानी गढ़ते हुए कहा कि ग्रुप टेंडर के सारे पेपर उसी थैले में रखे थे। जिसे अज्ञात व्यक्ति झपट्टा मार कर ले भागा था। इसके बाद ही हंगामा हुआ। और संवेदकों ने निविदा रद्द करने का मांग किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons