LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

स्व. रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करें केंद्र सरकार: राजकुमार राज

  • एससी एसटी आरक्षण को अस्तित्व में लाने व उन्हें सम्मान दिलाने वाले राजनेता थे पासवान

गिरिडीह। लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने केन्द्र सरकार से स्व. राम विलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करते हुए कहा कि स्व. पासवान दलित समाज के लिए और भारतवर्ष के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। वे 50 साल के संसदीय जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जो अनुकरणीय है। खुद दलित होते हुए भी समाज के दलितों को उठाने का भरसक प्रयास किया और दलितो को सम्मान दिलाने के लिए कई कार्य किए। 1977 में रिकॉर्ड वोटों से विजय हुए, 1989 में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर पुनः जीत हासिल किए।

कहा कि 1990 में आ० वीपी सिंह के सरकार में ओबीसी के लिए आरक्षण लागू कराने वाले एससी एसटी आरक्षण को अस्तित्व में लाने वाले, संसद भवन में बाबा साहेब का आदम प्रतिमा स्थापित कराने वाले, कई नेताओं के नाम डाक टिकट जारी करने वाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण दिलाने सहित ऐसे हजारों काम स्व. पासवान द्वारा किया गया। यह सभी असाधारण कार्य कोई साधारण व्यक्ति के बस की बात नहीं थी। यह काम एक महान समाजिक योद्धा और राजनेता ही कर सकते थे, जिनका नाम देश के कोने कोने में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना चाहिए और वह राजनेता स्व. रामविलास पासवान थे। कहा कि स्व. पासवान मरने के बाद भी सदा के लिए अमर है क्योकि इनकी सोच आज भी जीवित है और हमेशा हम सबों के दिलों में जीवित रहेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons