LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

2021-2022 के लिए मारवाडी युवा मंच के नये पदाधिकारियों को हुआ चयन

  • आशीष अध्यक्ष व राकेश बने मंच के सचिव
  • 27 मार्च को पदस्थापना समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम का होगा आयोजन

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा की एक बैठक शनिवार की रात्रि पुराना रेलवे फाटक स्थित मंच कार्यालय में हुई। बैठक में सत्र 2021-2022 के लिए नई कमिटी का गठन किया गया। चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न कराने के लिए पूर्व अध्यक्ष रितेश दुग्गड़, संजय शर्मा पूर्व सचिव संजय ठोल्या मंच के संयोजक अरविंद चैधरी, संजय छाबड़ा जैन, मुरली मोदी, संजय अग्रवाल, प्रदीप हिसारिया के कुशल नेतृत्व में नई कमिटी का गठन करते हुए अध्यक्ष का दायित्व आशीष शर्मा एवं सचिव का दायित्व राकेश भोजनवाला को दिया गया।

मौके पर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि कमिटी ने जो दायित्व हमे सौंपा है उसे सभी के सहयोग से आगे बढ़ाने का कार्य करूँगा और सभी का सहयोग भी अपेछित रखता हूँ। मंच के द्वारा आयोजित जल संरक्षण, पौधा रोपण, मधुमेह जागरूकता शिविर, गौ आहार सेवा व समय-समय पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शिघ्र ही पूरी कमिटी की घोषणा की जाएगी।


अध्यक्ष संदीप हिसारिया, सचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि मंच का उद्देश्य समाज सेवा है। नई कमिटी 1 अप्रैल से अपने दायित्व का निर्वाह करेगी और 27 मार्च को श्री दिगम्बर जैन भवन में पदस्थापना समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमे प्रांतीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। कहा कि इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।


मौके पर मनोज पिलानिया, चंद्रशेखर जोशी, नवीन जैन, आशीष जोशी, विपुल चैधरी, शुभम चैधरी, चिंटू अग्रवाल, राज पछिसिया, आशीष खेतान, अजय शर्मा, मोहक सुल्तानिया आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons