LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

किसानों के बीच बांटे गये सरसों व मसूर के बीज

द्वितीय हरित क्रांति योजना के तहत किसानों को दिया जा रहा है बीज

गिरिडीह। प्रखंड के रत्नगदुरा गांव में द्वितीय हरित क्रांति योजना के तहत किसान मित्र योगेंद्र यादव ने जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में कई किसान को सरसों व मसूर की बीज निःशुल्क वितरण की गई। बता दे कि किसान को दलहन व तेलहन की खेती करने के लिये निःशुल्क सरसो व मसूर की बीज प्रखंड के सभी पंचायत के किसान मित्र को बीटीएम द्वारा जिम्मेवारी दी गई। जिसके बाद अपने-अपने क्षेत्र में किसान मित्र किसान के जमीन की रकवा के हिसाब से बीज दिया गया। जिससे किसानों में काफी हर्ष देखा गया। मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव, पंसस नगीना भुला मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons