LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

बीसीजी टीकाकरण से संबंधित द्वितीय जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक

डीसी ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह
समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान से संबंधित द्वितीय जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने वयस्क बीसीजी टीकाकरण से जुड़े निम्न बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी दी। बैठक के दौरान सभी विभाग को आपसी समन्वय के साथ माइक्रोप्लान तैयार कर उक्त अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं समाज कल्याण विभाग संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराएंगे एवं जिन क्षेत्र में सहिया नहीं है, वहां सेविका सहयोग करेंगी। साथ ही कुपोषण उपचार केंद्र, सदर अस्पताल में आवश्यक सामग्री, ब्लड बैंक, डोनेशन कैंप, आरआई और इलेक्शन से संबंधित समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीवी हुई हो, टीवी संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों, परिवार वाले, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता, बताया कि संबंधित विभाग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण को पूरा कर लिया गया है। पहले सप्ताह के अंदर प्रखंड स्तर पर सभी प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। जबकि तीसरे सप्ताह तक सर्वे एवम चौथी सप्ताह तक माइक्रोप्लान पूरा कर लेना है। जिससे वयस्क बीसीजी टीकाकरण शुरू को सफल बनाया जा सकें और जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर में सफल पूर्वक टीकाकरण किया जा सके।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीआरसीएचओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीपीएमए और स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons