लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
खंडोली स्थित रेस्टुरेंट के कैम्पस में लगाए फलदार व छायादार पौधे
गिरिडीहः
लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा नेचर व्यू रेस्टोरेंट कैंपस खंडोली में वृक्षारोपण किया गया। मौके पर क्लब अध्यक्ष धर्म प्रकाश के नेतृत्व में लायंस इंटरनेशनल के द्वारा पर्यावरण वीक मनाते हुए 25 फलदार व छायादार पेड़ लगाए गए। मौके पर क्लब के अध्यक्ष धर्म प्रकाश ने कहा कि पूरा विश्व प्रकृति के असंतुलन होने से प्रभावित हो रहा हैए जिसके कारण विश्व का औसत तापमान प्रति वर्ष बढ़ रहा है। कहा कि प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने के लिए वृक्षारोपण सबसे कारगर और सरल उपाय है। बताया कि आगामी तीन महीनों तक क्लब के द्वारा विभिन्न जगहों पर सैकड़ो वृक्ष लगाएं जाएंगे। वृक्षारोपण के दौरान क्लब अध्यक्ष धर्म प्रकाश, क्लब निदेशक राजेश कुमार गुप्ता, सचिव राहुल कुमार उपाध्यक्ष, दशरथ प्रसाद, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, अरुण कुमार साहू, मसरूर आलम सिद्दीकी, राहुल प्रसाद, विकास कुमार वर्मा, अवनीश अंशु उपस्थित थे।