LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पांच दिनों से लापता मासूम को तलाशने गांवा नदी पहुंचा खोजी कुत्ता

  • काफी छानबीन के बाद भी नही मिली कोई सफलता
  • छठ पर्व के पहले अर्घ्य के दिन सेरुआं निवासी विनोद यादव का चार वर्षीय बेटा हो गया था गायब

गिरिडीह। जिले के गांवा थाना क्षेत्र के सेरुआं गांव के नदी से पिछले पांच दिनों से चार वर्षीय मासूम ऋषि कुमार का कोई अता-पता नहीं है। गांवा पुलिस भी लापता बच्चे का पता लगाते-लगाते परेशान हो चुकी है। गुरुवार को खोजी कुत्ता भी गांवा के सेरुआं नदी मासूम का पता लगाने पहुंचा, लेकिन हाल पहले वाला रहा। खोजी कुत्ता भी नदी के कुछ हिस्सों तक घूमा, और वापस लौट गया। जबकि कुत्ते को लापता बच्चे का कपड़ा तक सूघंाया गया। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।

इस दौरान गांवा पुलिस के साथ खोजी कुत्ते के प्रशिक्षक ने सबसे पहले कुत्ते को उसी स्थान पर लेकर गए जहां से चार वर्षीय ऋषि कुमार के लापता होने की बात सामने आई थी और तलाशी भी वहीं से शुरु हुआ। वहीं नदी के कई हिस्सों को खंगालने के बाद भी जब कोई सफलता नहीं मिला, इसके बाद खोजी कुत्ते ने संरेडर कर दिया। जबकि मासूम के माता-पिता समेत परिजनों को अब उसके गायब होने की चिंता सताने लगी है कि आखिर ऋषि कहां चला गया? माता-पिता लगातार गांवा पुलिस से आरजू कर रहे है कि उनके मासूम को पुलिस कहीं से खोज कर ला दे। लेकिन पांच दिन बीतनें को है और ऋषि का कोई सुराग तक नहीं मिला।

बताते चले कि सेरुआं गांव निवासी विनोद यादव का चार वर्षीय बेटा ऋषि कुमार छठ पर्व के पहले अर्ध्य की शाम सेरुआं गांव स्थित नदी अर्ध्य देने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ गया हुआ था। इस दौरान मासूम ऋषि पहले अर्ध्य की शाम नदी से लापता हो गया। जिसके बाद परिजनांे ने उसे तलाशना शुरु किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसी दिन देर शाम परिजनों ने गांवा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दिया। वहीं पुलिस भी सक्रियता से उसे तलाशने लगी और तलाशते हुए दुसरे दिन सोमवार को गांवा के पीएचईडी विभाग के खोदे गए गड्डे तक पहुंची, लेकिन कोई फायदा नही हुआ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons