हफिजुल हसन को मंत्री बनाये जाने पर झामुमो कार्यकर्ताओं में हर्ष
हेमंत सरकार में मधुपुर सीट से बनाये गये है मंत्री
गिरिडीह। हफिजुल हसन को मधुपुर विधानसभा सीट से मंत्री बनाये जाने से झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है। इस खुशी मंे तिसरी के झामुमो कार्यकर्ताओ ने झामुमो नेता रिन्कु बरनवाल के आवास पर बैठक कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार को बधाई दी और आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाया।
झामुमो नेता मो. मुनीब ने कहा कि हाजी हुसेन अंसारी के निधन से हेमंत सरकार कैबिनेट में मंत्री पद खाली थी। इस पद को उनके पुत्र हाफिजुल हसन को मंत्री पद दिया गया है। ये एक कर्मठ व्यक्ति है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली को बेहतर करने में पहली प्राथमिकता होगी। वह अपने दिवंगत पिता हाजी हुसेन अंसारी के सपने को पुरा करेंगे। इस मौके पर नरेश शर्मा, मो. मुनीब, लक्ष्मी बर्मा, करीम अंसारी, सुरेश मराण्डी आदि कार्यकर्ता मौजुद थे।
Please follow and like us: