LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बगोदर के पांच होटलों में एसडीएम ने की छापेमारी

  • बिना फूड लाइसेंस के संचालित पांच होटल संचालकों पर 50 हजार का जुर्माना

गिरिडीह। बगैर फूड लाइसेंस के होटल चला रहे लोगों की अब खैर नहीं है। वैसे होटल संचालक के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती करना शुरु कर दिया है। इसकी बानगी बुधवार की देर रात देखने को मिला। जब बगोदर-सरिया के प्रभारी एसडीएम सैयद रियाज अहमद के द्वारा बुधवार को बगोदर प्रखंड क्षेत्र के मिठाई सहित लाइन होटलों में छापेमारी किया। बगैर फूड लाइसेंस के प्रतिष्ठान चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि प्रतिष्ठानों को संचालित करने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करें। ऐसा नहीं करने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के छापेमारी के बाद होटल संचालकों में हड़कंप मच गई है।

बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में मिठाई एवं लाइन होटलों का संचालन सरकारी मापदंडों के बगैर संचालित किया जा रहा है। मगर अब वैसे लोगों की खैर नहीं है। एसडीएम ने कहा है पिछले दिनों प्रचार प्रसार के माध्यम से अनुमंडल कार्यालय में फूड लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगाया गया था। मगर मात्र दस लोगों ने ही कैंप में आवेदन जमा किया था। उन्होंने कहा है कि होटल एवं दुकान संचालकों के सहुलियत के लिए एक बार फिर अनुमंडल कार्यालय में दस दिनों बाद फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगाया जाएगा। इसके बाद प्रयास होगा अंचल स्तर पर इस तरह के कैंप लगाने की। ताकि होटल संचालकों को लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए सुविधा हो। उन्होंने होटल संचालकों से अपील किया है कि आने वाले दिनों में लगने वाले कैंप में वे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन जमा करें।

24 घंटे के अंदर जमा करनी होगी जुर्माने की राशि

एसडीएम सैयद रियाज अहमद के नेतृत्व में बगोदर के विभिन्न मिठाई दुकानों समेत लाईन होटलों में फूड लाईसेंस की जांच करते हुए छापेमारी की गई। इस दौरान होटलों में फूड लाईसेंस नही होने के कारण होटल के संचालको के ऊपर जुर्माना भी लगाया है। जिनमें बगोदर बाजार के महेंद्र स्विट्स, स्वीट इंडिया, हरिहर धाम रोड़ स्थित सवेरा लाईन होटल, पुष्पांजलि लाईन होटल, कावेरी लाईन होटल पर 50 हजार जुर्माना राशि लगाया गया है। दुकान संचालको को अंचल कार्यालय में 24 घंटे के भीतर जुर्माना राशि जमा करने की सख्त हिदायत भी दी गई।

सभी संचालक बनाये फूड लाईसेंस: एसडीएम

इस संबंध में प्रभारी एसडीएम श्री अहमद ने बताया कि विगत चार दिनों पूर्व फूड लाईसेंस को लेकर बगोदर-सरिया अनुमंडल अंतर्गत जितने भी मिठाई होटल व लाइन होटलों के लिये फूड लाईसेंस को लेकर शिविर लगाया गया था। लेकिन इस दौरान मात्र दस ही आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इसी के आलोक में विभिन्न होटलों में जांच किया गया है। जहां अभी फूड लाईसेंस नही होने पर सिर्फ जुर्माना राशि लगाया गया। अगर लाईसेंस या रजिस्ट्रेशन दुकानदार नही लेते तब उन पर आगे विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को सिल किया जायेगा। एसडीएम ने खाद्य पदार्थो से जुडे दुकानदारों को शिविर के माध्यम से लाईसेंस लेने की बात कही है। ताकि वे सुरक्षित होकर अपना व्यापार कर सके। छापामारी अभियान में बगोदर बीड़ीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ राहुल कुमार उरांव, बगोदर थाना के सअनि अजय कुमार सिंह समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons