LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

सो कर उठे नहीं गिरिडीह अतिवीर स्टील फैक्ट्री के मालिक कि घुसी दो राज्यों की इनकम टैक्स के अधिकारी

इनकम टैक्स की कार्रवाई में 17 अलग-अलग टीमों के तीन सौ अधिकारी, कर्मी और जवान शामिल

गिरिडीह में तीनों प्लांट के साथ आवास, रिश्तेदारों और जीएम के आवास पर छापेमारी

धनबाद, कोलकाता और जैनमोड़ में ट्रांसपोर्टर के यहां भी कार्रवाई

गिरिडीहः
नामचीन टीएमटी फैक्ट्री अतिवीर स्टील समूह के दर्जन भर ठिकानों में बुधवार की सुबह इनकम टैक्स ने दबिश दिया। इनकम टैक्स ने जितनी सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरु किया। संभवत, उतनी सुबह अतिवीर समूह के मालिक और गिरिडीह के उद्योगपति संतोष सरावगी व उनके बेटे गुड्डु सरावगी सो कर भी नहीं उठे होगें। लेकिन सुबह करीब सात बजे ही गिरिडीह के अतिवीर स्टील समूह के ठिकानों में छापेमारी शुरु हुई। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो इस नामचीन टीएमटी फैक्ट्री के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई का पूरा आॅपरेशन इंचार्ज रांची के संयुक्त आयकर निदेशक मनीष झा पर है। तो धनबाद के उप आयकर निदेशक आशीष कुमार के नेत्तृव में झारखंड-बिहार के रांची, पटना, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो के अलग-अलग पदाधिकारी कर रहे है।


आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार अतिवीर समूह के गिरिडीह समेत कोलकाता, बोकारो के जैनामोड़ और धनबाद में एक करीबी के यहां छापेमारी की सूचना है। इस पूरे कार्रवाई में दोनों ही राज्य की 17 अलग-अलग टीम शामिल है। जिसमें तीन सौ से अधिक विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग के कर्मी और सीआरपीएफ के जवान शामिल है। जानकारी के अनुसार पूरी टीम रांची से 70 इनोभा, स्कार्पियों समेत अन्य वाहनों से गिरिडीह पहुंची। भारत के पूर्वी क्षेत्र के इस सबसे बड़े टीएमटी कंपनी में हुए कार्रवाई का दिलचस्प पहलू यह भी है कि इतनी बड़ी कार्रवाई से गिरिडीह इनकम टैक्स के कई पदाधिकारियों को दूर ही रखा गया है।


जानकारी के अनुसार अतिवीर समूह के गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र स्थित चाईना प्लांट, टीएमटी फैक्ट्री, स्पंज आयरन फैक्ट्री के अलावे शहर के बड़ा चाौक स्थित बजाज शोरुम और अतिवीर समूह के निदेशक संतोष सरावगी, गुड्डु सरागवी के आवास के साथ कंपनी के महाप्रबंधक चिदबंरम के बरगंडा के भगवती रिजेंसी अपार्टमेंट स्थित आवास में भी कार्रवाई चल रही है। इनकम टैक्स की यह कार्रवाई कंपनी से जुड़े धनबाद के करीबी के साथ जैनामोड़ के करीबी ट्रांसपोर्टर के साथ कोलकाता के एक करीबी व गिरिडीह में ही कई रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की यह कार्रवाई चलने की बात सामने आई है। जिसमें एक होटल मालिक का भी नाम सामने आ रहा है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। सारा दिन चले कार्रवाई में अब तक इनकम टैक्स को कितने की टैक्स चोरी का मामला निकला है। यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है। लेकिन विभागीय सूत्रों की मानें तो छापेमारी में शामिल अधिकारी व कर्मी एक-एक दस्तावेजों को खंगाल रहे है। तीनों फैक्ट्री के आउटसेल रजिस्ट्रर को भी देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की यह कार्रवाई कल तक चलने का अनुमान है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons