LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल

कोडरमा। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेल के डब्बे में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला को आरपीएफ की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में बताया गया कि पूर्वा एक्सप्रेस के एस वन कोच में यात्रा कर रही जरीना परवीन को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। रेल के स्टेशन पर रूकने के बाद जब आरपीएफ के आरक्षी अनिरुद्ध कुमार चेकिंग के लिए उक्त डब्बे के समीप पहुंचे तो उन्होने पीड़ा से कराहती महिला को देखा। उन्होने अविलम्ब रेलवे गार्ड को रेल रोकने का इशारा किया और महिला बल की प्रीति कुमारी व शिल्पी कुमारी की मदद से सदर अस्पताल पहुंचवाया। इधर आरपीएफ ने महिला के घरवालों को सूचना दे दी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons