एसडीएम ने किया डोमचांच प्रखंड के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
कोडरमा। जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा कोविड के बढ़ते प्रसार के इस चैन को तोड़ने के लिए जिले में कोविड जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन के प्रक्रिया लगातार की जा रही है। साथ ही उपायुक्त के निर्देशानुसार कोडरमा जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु नागरिकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आम नागरिकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त भी किया गया है। इसी के तहत रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह व तेतरियाडीह पंचायत में बनाये गये सेशन साइट का निरीक्षण किया।
स्वयं भी ले वैक्सीन और दूसरों को भी करें प्रेरित
निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी को ग्रामीणों को जागरूक करते हुए लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने वैक्सीन लेने आये लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आये लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना की इस जंग में वैक्सीन बहुत जरूरी है। कोरोना को हराना है तो हम सभी को टीका जरूर लगाना है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं एवं दूसरों को भी वैक्सीन के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण को लेकर फैलने वाली अफवाहों पर विश्वास नहीं करें, निर्भीक होकर टीकाकरण करायें और दूसरों को भी वैक्सीन लेने के लिये प्रेरित करें। मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन अवश्य करें।
एएनएम, सहिया, सेविका व सहायिका के सर्वे कार्य का लिया जायजा
गांवों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर सेविका और सहायिका के द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सेविका, पोषणसखी और सहायिका सूदूरवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीणों का आक्सीजन लेवल की जांच कर रही है। साथ ही घर घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर रही है। एसडीएम श्री कुमार ने डोमचांच प्रखंड के रायडीह में एएनएम, सहिया, सेविका और सहिया के द्वारा डोर-टू-डोर की जा रही सर्वे की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान कोई भी व्यक्ति में कोविड से संबंधित लक्षण का पता चलता है तो इसकी सूचना तत्काल दें और जल्द ही उन्हें मेडिकल किट मुहैया कराये। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार व अन्य मौजूद थे।