LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी में तेजी से चल रहा है घर घर सर्वे कार्य

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के दिवानजोत और पचरुखी गांव मे कोविड 19 से बचाव को लेकर रविवार को जन स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीम के द्वारा घर घर सर्वे किया गया। इस दौरान सेविका सुभानी देवी, पोषण सखी ललिता देवी, सहिया सावित्री देवी व निगरानी टीम के सदस्यों ने जाकर गांव के प्रत्येक घर के परिवार के सदस्यों की जांच की। इस दौरान सर्दी, बुखार, सांस लेने मे तकलीफ जैसे लक्षण की जांच की गई। वहीं ऑक्सिमिटर से ऑक्सीजन लेबल मापी गई। स्वास्थ्य टीम ने गांव के लोगो को मास्क लगाने, नियमित हाथ धोने, सेनिटाइजर का उपयोग करने और कोरोना से बचने के लिए 18 उम्र से अधिक के लोगों को वेक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच जागरुकता लाई जा रही है, ताकि इन क्षेत्रों में कोरोना महामारी नहीं फैल सके। मौके पर रेणू देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons