LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोविड 19 की रोकथाम व बचाव के लिए एसडीएम ने की बैठक

कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 की रोकथाम व बचाव हेतु अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। उपायुक्त के निर्देश आयाजित बैठक में एसडीएम कुमार ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों का सैंपल कलेक्शन करना सुनिश्चित करें। आरटीपीआर व ट्रूनेट से अधिक से अधिक लोगों का जांच करें। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसके लेकर अधिक सर्तक रहने की जरुरत है। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बाहर राज्यों व अन्य स्थानों से आने वालों लोगों का डाटा तैयार करने के साथ-साथ सैंपल कलेक्शन करें। जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति संक्रमित पाये जाते हैं तो उक्त स्थल को कंटेनमेंट जोन बनायें। भीड़-भाड़ इलाकों को चिन्हित करते हुए लोगों का सैंपल कलेक्शन करें। साथ ही वैक्सीनेशल को लेकर लगातार अभियान चला का टीका लगाने का निर्देश दिये। एसडीएम कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्क व सावधान रहें। मास्क पहने, सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करे और साफ पानी से अपने हाथों के धोएं। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ रंजन, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons