एसडीएम ने चलाया छापामारी अभियान, अवैध बालू को किया जब्त
गिरिडीह। धनवार अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र सिंह व डीएमओ सतीश नायक ने मंगलवार को गावां प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाकर बालू के अवैध भंडारण को जब्त किया। अधिकारियों ने प्रखण्ड के सेरूआ, पटना, अंतरो, मलहते, बीरने समेत करीब दर्जन भर गांव में छापामारी अभियान चलाया। छापामारी के दौरान बालू माफिया भंडारण के कागजात दिखाने में असमर्थ रहे, जिसके बाद अधिकारियों ने बालू को जब्त कर लिया। वहीं एसडीएम ने अंचल अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर बालू की निलामी कराने का निर्देश दिया है।
चार के खिलाफ हुई प्राथमिकी
गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में बालू के धंधेबाज अवैध बालू का भंडारण कर कारोबार करते हैं। बालू माफिया गावां नदी से बालू की तस्करी कर पहले भंडारण करते हैं, फिर बालू को बिहार तक ले जाकर बेचते हैं। छापामारी के दौरान अधिकारियों ने चार बालू माफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ गावां थाना में मामला भी दर्ज करवाया है। वहीं एक ट्रेक्टर को जब्त कर उसके मालिक मंझने निवासी मनोज यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।