LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बसु की नातिन सुप्रिया रॉय पहुंची गिरिडीह

  • एसएसभीएम में सम्मान सामरोह का आयोजन कर किया गया सम्मानित

गिरिडीह। महान वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बसु की नातिन सुप्रिया रॉय के आगमण पर शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की पूर्व सचिव रुचिका राजगढ़िया ने सुप्रिया रॉय को शॉल और प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर विभाग सदस्य रामरतन महर्षि एवं उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा को अंग वस्त्र भेंट किया गया।

मौके पर पूर्व सचिव रुचिका रजगढ़िया ने कहा कि शिक्षाविद् सुप्रिया रॉय से मिलकर अभिभूत हूँ क्योंकि वह मेरी शिक्षिका रही है। वहीं रामरतन महर्षि ने कहा कि रुचिका ने गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत रखा। हमारे शास्त्रों में मातृ, पितृ एवं आचार्य को देव तुल्य माना गया है। इन तीनों को अपने जीवन में कभी नहीं भूलना चाहिए। डॉ सिन्हा ने कहा कि सर जेसी बोस ने भारत को जो दिया वह विज्ञान की अनुपम देन है।

मौके पर सुप्रिया रॉय ने कहा कि उनके नानाजी सर जगदीश चंद्र बसु की पावन धरती में आकर अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है। कहा कि वे स्वयं अंग्रेजी शिक्षिका रहते हुए भी अपनी भाषा से प्रेम रखती है। अंग्रेजी एक माध्यम है, लेकिन अपनी मातृभाषा को बच्चे कभी ना भूले एवं अपनी संस्कृति को जीवंत रखें ऐसी अपेक्षा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons