LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्ड

सतगांवा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पिकअप वाहन को पकड़ा

  • चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • गांवा थाना पुलिस के नाक नीचे से गुजरता है अवैध शराब लदा वाहन

गिरिडीह। सतगावां थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह चार बजे गुप्त सूचना पर पिकअप वाहन पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पिकअप वाहन जेएच11क्यू 9682 पर लदे 18 कार्टून इम्प्रियर ब्लू के 375 एमएल के 432 बोतल शराब के साथ 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार लोगों में हितेश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, सचिन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता नरेश प्रसाद वर्मा, निरंजन कुमार 20 वर्ष पिता योगेंद्र प्रसाद वर्मा तीनों व्यक्ति ग्राम काकमारी थाना गावां जिला गिरिडीह के अलावे चालक दिलीप राय 20 वर्ष पिता वीरेंद्र राय ग्राम मालडा पांडेडीह थाना गावां जिला गिरिडीह निवासी है।


थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शराब अवैध तरीके से माधोपुर के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था। जहां माधोपुर पुल के समीप पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं 420, 272, 273, 34 (।) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी चार गिरफ्तार अभियुक्तों को कोडरमा जेल भेज दिया है। छापेमारी दल में टुनटुन दुबे, ओम सिंह समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है सतगावां सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां से शराब तस्करी को लेकर लगातार छापेमारी जारी रहेगा।


गौरतलब है कि गिरिडीह व कोडरमा जिले के रास्ते बड़े पैमाने पर अवैध शराब को बिहार में खपाया जा रहा है। इस व्यवसाय से जुड़े कई अवैध शराब के कारोबारी गिरिडीह जिले के गांवा थाना सहित अन्य थानों के नाक के नीचे से शराब लदा वाहन ले जाते है। हाल के दिनों में देखा जाये तो उक्त मार्ग से बिहार जाने के क्रम में कोडरमा जिले के सतगांवा थाना पुलिस के द्वारा अवैध शराब लदे वाहनों को पकड़ा गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons