LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सारथी सोसायटी के दो दिवसीय टीकाकरण और कोविड जांच अभियान का हुआ समापन

  • दो दिनों में करीब 200 लोगों ने उठाया लाभ
  • बारीश के बाद भी वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोग

गिरिडीह। सदर प्रखंड के बदडीहा में स्थित मध्य विद्यालय बदडीहा सारथी सोसायटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान बुधवार को संपन्न हो गया। अभियान के दूसरे सत्र के दूसरे दिन भी लोगों का आवागमन जारी रहा। कैम्प के दूसरे दिन लगातार बारीश होने के बावजूद 108 लोगों ने अपना निबंधन और टीकाकरण करवाया। इस क्रम में कैम्प में 18़ से 44 आयुवर्ग में कुल 165 और 45़ में कुल 31 लोगांे का प्रथम डोज सुनिश्चित हुआ। वहीं कोविड टेस्ट में दोनो दिन मिलाकर कुल एनटीपीसीआर में 145 और ट्रूनेट में 50 लोगों की जांच की गई।

मौके पर उपस्थित संस्था के सचिव अमित जायसवाल ने मुखिया, विद्यालय के प्राचार्य, परिचारिका, सहभागियों और कार्यकर्ताओं का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी को जड़ से मिटाने में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। कहा कि सबों के सहयोग से ही इस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

इस शिविर को सफल बनाने में जहां एक ओर बदडीहा के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं डाटा एंट्री में संतोष कुमार और परिचारिका बुल्लू भट्टाचार्य के अलावे जेएचएलपीएस शिप्रा देवी, पूनम कुमारी, गीता चैधरी, ललिता देवी, पिंटू कुमार के अलावे सोनाली कुमारी, गौतम कुमार यादव, सौरभ कुमार, हर्षित राज, आशीष विश्वकर्मा, अनुज विश्वकर्मा, रितिक विश्वकर्मा और वर्षकार और अन्य लोगों का सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons