LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरस्वती पूजा को ले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति समिति की की बैठक

  • सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील
  • पूजा के दौरान सरकार के कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का रखे ध्यान

गिरिडीह। सरस्वती पूजा को लेकर गिरिडीह एसपी अमित रेनू के निर्देश पर जिले के गावां में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालने के साथ ही शांति समिति की बैठक की गई।

थाना प्रभारी के नेतृत्व में पहले गावां थाना से पुलिस बल के जवानों के साथ पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान तमाम पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने गावां के प्रमुख मार्गाे का भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के बाद गावां थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। इस मौके पर थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी।

मौके पर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड के संवेदनशील इलाकों के अलावा गावां बाजार, मंझने, नगवां, माल्डा, पिहरा आदि तमाम इलाकों में पैदल मार्च निकाला गया और लोगों से अपील की गई कि वह किसी भी प्रकार के प्रभाव में ना पड़ें, अगर किसी को कोई सूचना मिलती है, तो वे तुरंत ही इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे। उन्होंने तमाम पूजा समितियों से अपील की कि पूजा पंडाल में रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाए।

थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा मनाने पर कहीं से कोई रोक नहीं है. इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। उसी गाइडलाइन के अनुसार पूजा का आयोजन होगा। पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

बैठक में मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने गावां थाना प्रभारी से कहा कि गावां थाना में महिला पुलिस की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की जाये। ताकि गावां थाना में महिला को गिरफ्तारी करने में सुविधा हो सकें। बैठक में जीप सदस्य इमरान अंसारी, उपप्रमुख नवीन कुमार, विजय यादव, अजय कुमार, बजरंगी पांडेय, सबदर अली, मनीष कुमार, भाकपा माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, कन्हाई राम, अयूब खां समेत कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons