सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन
- 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 145 छात्रों का लगा टीका
गिरिडीह। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्त्ता ने दीप जलाकर किया। शिविर में 15 वर्ष पूर्ण कर चुके 145 भैया-बहनों को कोविड-19 का टीका दिया गया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्या भारती योजनानुसार प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीकाकरण अभियान के रूप में चल रहा है। कहा कि यह पूर्णरूपेण सुरक्षित है। बचाव ही हमारी सुरक्षा है। कहा कि विद्या भारती के विद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता रहा है। हम सब भयमुक्त होकर टीकाकरण का सहभागी बनकर कोरोना मुक्त भारत बनाने में सहयोग करें।
शिविर को सफल बनाने में राजेन्द्र लाल बरनवाल, अजीत कुमार मिश्रा, सुम्मी सौरभ, अनिता कुमारी, राजीव सिन्हा आदि का सराहनीय योगदान रहा।