LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सलूजा गोल्ड स्कूल मंे शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन, गिरिडीह के प्लेयर रहे शून्य, ईस्ट सिंहभूमि के प्रतिभागियों ने मारा बाजी

गिरिडीहः
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल मंे गिरिडीह चेस एसोसिएशन के तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण कर किया गया। समापन समारोह में सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह, प्रभा रघुनंदन, स्कूल की निदेशक रमणप्रीत कौर सलूजा, कुमुद शरण सिन्हा समेत कई और अतिथि शामिल हुए। प्रोफेसर शंभू शरण सिन्हा के स्मृति में टेल्को मोबाइल कंपनी और सलूजा गोल्ड स्कूल के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में इस दौरान अंडर-17 के प्रतिभागियांे ने पूरा उत्साह दिखाया। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य डा. परिमल सिन्हा, महेश अमन और सूजीत निफूलम ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में विनर प्रतिभागियों के नाम का घोषणा किया। जिसमें अंडर-17 ब्यॉज में धनबाद के इंशात कुमार को 1698 रैंटिग हासिल हुआ और विनर घोषित किए गए। तो ईस्ट सिंहभूम के ही हर्ष कुमार झा ने 1254 रैंटिग हासिल किया। रांची के अधिराज सिंह ने भी 1278 रैंटिग प्राप्त किया। मोबाइल कंपनी की और से विनर प्रतिभागियों को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र अतिथियों ने दिए। जबकि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की निदेशक रमणप्रीत कौर सलूजा ने रैंटिग के आधार पर ढाई हजार से लेकर एक हजार तक का नगद पुरस्कार विनर प्रतिभागियों के बीच वितरण की। इसी तरह अंडर-17 गर्ल्स में ही ईस्ट सिंहभूम की सुनिधी सिंह ने सबसे अधिक 1219 रैंटिग हासिल कर टॉप पांच प्रतिभागियों विनर लिस्ट में घोषित की गई। तो इसी जिले की कृति कुमारी को 1137 रैंटिग मिला। लेकिन अंडर-17 में ईस्ट सिंहभूम की प्रज्ञा भारद्वाज कंपीटीशन में पिछड़ी और उसे एसोसिएशन के निर्णायक मंडली ने शून्य रैंटिग दिया। जबकि मेजबान टीम गिरिडीह के प्लेयर आदित्य चूड़ीवाला का प्रदर्शन भी औसत रहा, और निर्णायक मंडली ने आदित्य चूड़ीवाला को शून्य रैंटिग ही दिया। इसी रैंटिग में मेजबान गिरिडीह के अन्य प्रतिभागी वैंदास बगेड़िया, सुभेक्षा वर्मा, यश गीत और अस्मित कुमार का प्रदर्शन भी औसत ही रहा। लिहाजा, निर्णायक मंडली ने इन तीनों प्लेयर को शून्य रैंटिग देते हुए ट्राफी दिया। इधर प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिपिन अग्रवाल, टीकूं सिन्हा समेत अन्य सदस्यों ने खास भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons